मुंबई / कोल्हापुर: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के डिजिटल इंडिया से प्रेरित होकर के, 18 जून 2020 को उप्पल शाह व हेमंत शाह ने eBuySugar.com के माध्यम से चीनी खरीदने और बेचने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का निर्माण किया। इस प्लेटफॉर्म में देशभरसे 2800 से अधिक यूजर्स जुड़े है, जो इस प्लेटफॉर्म के जरिये चीनी की खरीद और बिक्री करते है। प्लेटफॉर्म के माध्यम से अबतक 1 करोड़ क्विंटल से अधिक चीनी का सौदा हो चूका है, जिसका वॉल्यूम 3500 करोड़ रुपयों से ज्यादा है। उल्लेखनीय यह है की, आज तक किसी भी सौदे में डिफ़ॉल्ट नहीं हुआ है।eBuySugar.com अपने प्लेटफार्म के खरीददारों को फ्री में इन्शुरन्स मुहैया करने के साथ साथ उनको अपनी दूकान तक माल पहुंचाने की गारंटी लेने के साथ सौदे की और पेमेंट की भी गारंटी लेता है। eBuySugar.com इतने कम समय में सफलता पाने वाला, भारत का सबसे बड़ा पोर्टल बनकर के दुनिया के सामने आया है।
eBuySugar.com के फाउंडर एवं सीईओ उप्पल शाह ने बताया की, देश का अग्रणी और सबसे बड़े ऑनलाईन शुगर ट्रेड प्लेटफार्म ई-बाय शुगर (eBuySugar.com) द्वारा देश में पहली बार ऑनलाइन निविदा (eTender) के लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी सीधे चीनी मिल से शक्कर खरीद करेंगें और पेमेंट भी सीधे मिल के खाते में जाएगी। 1 जुलाई 2023 को सुबह 11.55 बजे , कोल्हापुर के कागल तालुका में स्थित लोकनेते सदाशिवराव मंडलिक सहकारी हमीदवाड़ा मिल में इस ऑनलाइन निविदा का लॉन्च इवेंट, चीनी मिल के अध्यक्ष तथा सांसद श्री संजय मंडलिकजी के हस्ते होगा। इस अवसर पर कई गणमान्य, चीनी मिलें एवं प्रसार माध्यम मौजूद रहेंगे।
eBuySugar.com पर पहला eTender शुरू होगा दोपहर ठीक 12 बजे। व्यापारी / ब्रोकर चीनी खरीद करने के लिए टेंडर भरना शुरू कर सकेंगे 12 बजे से 1 बजे तक वे अपना टेंडर भर पाएंगे। टेंडर का रिपोर्ट अगली 15 मिनिट में याने की 1:15 को ऑनलाइन एप्प पर ही मिल जायेगा। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए 9881999101, 9326999101, 9371999101 इन् नंबर पर संपर्क करे।
श्री उप्पल शाह ने बताया की, ई-बाय शुगर (eBuySugar.com) देश का चीनी ट्रेड का अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है।ई-बाय शुगर (eBuySugar.com) को देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद ‘B2B’ चीनी ट्रेड प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है। ई-बाय शुगर डॉट कॉम (eBuySugar.com) कोल्हापुर में प्रसिद्ध जे.के.ग्रुप की सहायक कंपनी है।उप्पल शाह और हेमंत शाह ने बहुत कम समय में ई-बाय शुगर के जरिए देश के चीनी उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। श्री जीतूभाई के. शाह द्वारा 1981 में स्थापित जे.के.ग्रुप ने ई-बाय शुगर – ऑनलाइन ट्रेड पोर्टल, चीनीमंडी – न्यूज एंड मीडिया हाउस, एग्रीमंडी – एडवाइजरी कंपनी, शुगर एंड इथेनॉल अवार्ड्स (SEIA Awards) और इंटरनेशनल शुगर एंड एथेनॉल कॉन्फ्रेंस (SEIC Conference) जैसे प्रोडक्ट्स के माध्यमसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है।
eTender के बारे में बताते हुए उप्पल शाह ने कहा की, eBuySugar.com के माध्यम से देशभर के 2800 से ज्यादा यूजर्स इस ऑनलाइन निविदा का लाभ उठाएंगे।उन्होंने चीनी उद्योग से जुड़े सभी लोगों को इस क्रांतिकारी इवेंट का गवाह बनने की अपील की है। इस लाइव इवेंट के माध्यम से अभूतपूर्व उत्पाद की अत्याधुनिक सुविधाओं और क्षमताओं का अनुभव किया जा सकता है। देश का हर कोई चीनी ट्रेडर / ब्रोकर, चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो, इस ऑनलाइन निविदाओं में हिस्सा लेकर मिल से सीधे डिजिटल रूप से चीनी खरीद सकता है।इस तरह चीनी बेचने की ऑनलाइन प्रक्रिया से चीनी मिलों को ज्यादा भाव मिलेंगे एवं हमारे किसान भाइयों को सीधा लाभ होगा। उप्पल शाह ने सभी चीनी मिलों को eBuySugar.com प्लेटफार्म पे अपनी चीनी बेचकर अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए अपील की है ।