काशीपुर : प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति सह अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) मंजीत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा की, प्रदेश में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाना और चीनी उद्योग की समस्याओं को सुलझाना उनकी प्राथमिकता है। बुधवार को गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त कार्यालय में गन्ना अपर आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार की मौजूदगी में (दर्जा राज्य मंत्री) मंजीत सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है घटे हुए गन्ना का क्षेत्रफल को बढ़ाना है। गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए वैरायटी तैयार करने पर कार्य करना है। गन्ना किसानों की मुश्किलों को हल करने के साथ उन्हें गन्ना खेती के लिए सहायता करने पर जोर दिया जायेगा।इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश कुमार, निरंजन दास गोयल, बलकार सिंह, तेजवीर सिंह पूनिया, नरेंद्र चीमा, कमलेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ललित पांडे, शैलेंद्र गहलोत, मयंक दिवाकर, हरजसपाल सिंह हैरी आदि मौजूद रहे।