मिस्र ने चीनी आयात में की ५० हजार टन की कटौती

ईजीप्त :  मिस्र के चीनी और एकीकृत उद्योग कंपनी (ईएसआईआईसीआई) ने 150,000 टन कच्ची चीनी आयात करने की जगह केवल 100,000 मेट्रिक टन कच्चे चीनी के लिए ही अंतरराष्ट्रीय खरीद निविदा पपेश की है।  ईएसआईआईसी ने शुरू में पहले निविदा में 150,000 टन कच्ची चीनी की मांग की थी ।

लेकिन अब बुधवार को दिखाए गए दस्तावेज के बाद यह बात सामने आ गयी है कि, ईएसआईआईसी ने  सितंबर की पहली छमाही के भीतर   50,000 टन का कच्चे चीनी की मांग की  है और अक्टूबर 15 के  से शिपमेंट के लिए 50,000 टन चीनी मांग की मांग की है। इस निविदा के लिए 18 अगस्त तक समय सीमा तय की है।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here