चेन्नई: EID Parry (India) Ltd ने चीनी, बिजली और डिस्टलरी में पिछले साल के 33 करोड़ रूपये के नुकसान के मुकाबले पहली तिमाही में 13 करोड़ रूपये मुनाफा (standalone net profit) कमाया।
ओपरेशन से राजस्व 60% बढ़कर 722 करोड़ हो गया। कुल खर्च 506 करोड़ से बढ़कर 766 करोड़ हो गया। कंपनी ने पिछले सीजन के 1.46 लाख टन गन्ने की तुलना में करीब 2.69 लाख टन गन्ने की पेराई की। उच्च बिजली टैरिफ ने बिजली खंड की बेहतर मुनाफा कमाने में मदद की।