मुजफ्फरनगर: कोरोना संकट के बावजूद उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें चल रही है और चीनी उत्पादन भी अधिक मात्रा में हो रहा है। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की चीनी मिलें द्वारा रिकॉर्ड चीनी उत्पादन इस सीजन किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले की आठ चीनी मिलों ने मिलकर 115.28 लाख क्विंटल चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी ने कहा की इस सीजन में राज्य की कुल चीनी उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत उत्पादन करने के लिए मिलों ने कुल 992 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के दौरान चीनी मिलों के कामकाज की अनुमति दी है। द्विवेदी ने कहा, खतोली, मंसूरपुर, बुढाना, टिटावी, टोहाना, मोरना, खिखरी और तिकोला में चीनी मिलों ने लॉकडाउन के दौरान पेराई का काम जारी रखा है, मवय जब तक खेतों में फसल हैं तब तक पेराई जारी रहेगी।
कोरोना संकट ने चीनी उद्योग को बड़ा परेशान किया है लेकिन इसके बावजूद चीनी मिलें इस संकट का सामना कर गन्ना पेराई में जुटी हुई है। चीनी मिलों को अधिक गन्ना पेराई करना पडा क्यूंकि इससे गन्ना किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.