माणगंगा सहकारी चीनी मिल का चुनाव निर्विरोध हुआ

सांगली : आटपाडी तालुका में स्थित मानगंगा सहकारी चीनी मिल का चुनाव निर्विरोध हो गया। 11505 सदस्यों वाली इस मिल की 17 सीटों के लिए 10 जून 2023 को मतदान होना था। मिल का कार्यक्षेत्र आटपाडी, माण और सोलापुर जिले का सांगोला तालुका हैं। 31 मई, 2023 को आवेदन वापसी के अंतिम दिन, राजेंद्रअन्ना देशमुख गुट के सभी उम्मीदवारों द्वारा आवेदन वापस लिए गये। मिल पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक तानाजी पाटिल गुट की सत्ता आई।

आपको बता दे की, मिल 2017 से बंद है।नवनिर्वाचित निदेशक मंडल को बकाया गन्ना बिल के साथ ही कर्मचारियों के बकाये का भी भुगतान करना होगा। चूंकि पिछले कुछ वर्षों से मिल बंद है, इसलिए मशीनरी में जंग लग गई है। मिल की मरम्मत पर करोड़ों रुपए खर्च होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here