हसनपुर चीनी मिल में गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने पर जोर

समस्तीपुर: चीनी मिलें अपने कार्य को उच्चतम बनाने के लिए हमेशा काम करती रहती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2020-21 सीजन में 85 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य हासिल करने के लिए हसनपुर चीनी मिल विस्तारीकरण पर काम कर रही है। मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, और इसके लिए तीन राज्यों से आये इंजीनियरों की टीम विस्तारीकरण के काम में जुटी हुई है। विस्तारीकरण के बाद पेराई क्षमता बढने से किसानों की राह भी काफ़ी आसन होगी, जिन्हें पेराई के वक़्त काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आगामी गन्ना पेराई सीजन नवम्बर से मार्च तक लगभग पांच माह चीनी मिल गन्ना पेराई करेगी। 2019-20 सीजन में प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल गन्ना पेराई क्षमता के साथ परिचालन किया। आगामी सत्र में इसे बढ़ाने का लक्ष्य है।

गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने पर जोर यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here