रुड़की, उत्तराखंड: चीनी मिलों ने पूरी क्षमता से पेराई होने के लिए गन्ने की आवक बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को फील्ड में उतार दिया है। लिब्बरहेड़ी एवं इकबालपुर चीनी मिल की ओर से समय से गन्ने की पेराई शुरू कर दी है। चीनी मिल की ओर से लगातार इडेंट बढ़ाकर भेजा जा रहा है लेकिन चीनी मिल जितना इडेंट बढ़ाकर भेज रही है उतना गन्ना चीनी मिल को नहीं मिल पा रहा है। मिलें पूरी क्षमता के साथ पेराई करना चाहती है, और इसलिए मिल के कर्मचारी गन्ने की आवक बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। लक्सर चीनी मिल भी अगले सप्ताह पेराई सत्र शुरू कर देगी। इसको लेकर मिल प्रबंधन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।
जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की पेराई क्षमता 80 हजार क्विंटल की हैं, लेकिन चीनी मिल को अभी 60 हजार क्विंटल गन्ना ही मिल रहा है। यही स्थिति इकबालपुर चीनी मिल की भी है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह के अनुसार, चीनी मिलों में अब धीरे-धीरे गन्ने की आपूर्ति बढ़ना शुरू हो गई है। एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी।