नई दिल्ली: लॉकडाऊन और अन्य कई प्रतिबंध लगाने के बावजूद कोरोना महामारी थमने का नाम नही ले रही है। भारत में गुरुवार को 3 लाख से अधिक नए कोविड-19 मामले और 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3,14,835 नए मामलों के साथ कुल मामले 1,59,30,965 हुए, जिनमें 22,91,428 अॅक्टीव मामले शामिल है।
कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1,84,657 लोगों की मौत हुई है। देश में टीकाकरण की कुल संख्या 13,23,30,644 है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, कोविड -19 के लिए 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 16,51,711 कल परीक्षण किए गए थे।