घोसी: सोमवार को किसान सहकारी चीनी मिल घोसी का पेराई सत्र शुरू किया गया। चीनी मिल की पेराई परंपरागत शुरू हुई। इस अवसर पर गन्ना विकास राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा की उनके कार्यकाल मे तीन नई चीनी मिलों का शुभारंभ किया गया है। पासी ने कहा कि सभी चीनी मिलों में इथेनॉल का संयंत्र लगाया जाएगा। इससे किसानों का फायदा होगा। मिलें इथेनॉल बेचकर किसानों के बकाये को चुका सकेंगी। पासी ने कहा कि राज्य सरकार वाहनों में इथेनाल का इस्तेमाल मौजूदा 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की योजना पर काम कर रही है।
पेराई शुरू होने के अवसर पर विधायक विजय राजभर और डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, जीएम वीके कन्नौजिया और मिल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पासी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी बंद ने पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरु करने का वादा किया है, जिससे कि स्थानीय स्तर पर युवको को रोजगार मिले। योगी ने राज्य की तीन नई चीनी मिलों का शुभारंभ किया है। पासी ने कहा कि चीनी मिल के कर्मचारियों को मिल के साथ मिलकर काम करना चाहिए। तभी सभी सुखी रहेंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.