मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के एथेनॉल उत्पादन का ‘हब’ बनकर मुजफ्फरनगर सामने आ रहा है, क्योंकि जिले की चार चीनी मिलों ने एथेनाल उत्पादन के लिए इस साल रिकार्ड 526 लाख 62 हजार क्विंटल बी हैवी मोलासेस बनाया है। इस मोलासेस से 33 से 35 प्रतिशत तक एथेनॉल तैयार हो रहा है।
एथेनॉल उत्पादन से मिलों के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है, और मिलें किसानों का समय पर भुगतान करने के लिए आर्थिक रूप से काफी सक्षम होते दिखाई दे रही है। जिले की खतौली, खाईखेडी, मंसूरपुर और भैसाना चीनी मिल ने इस सीजन में रिकार्ड 526.62 लाख क्विंटल बी हैवी मोलासेस का उत्पादन किया है। आपको बता दे की, अगले सत्र में सभी आठ चीनी मिलों में बी हैवी मोलासेस बनाने की तैयारी है। जिले की चीनी मिलों में इस बार बी हैवी मोलासेस के उत्पादन से 1.32 प्रतिशत की रिकवरी कम हुई है। जिले में चीनी की कुल रिकवरी 10.24 प्रतिशत रही है।