बेतिया, बिहार: उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा की, पश्चिम चंपारण जिले में गन्ना आधारित एथेनॉल समेत टैक्सटाइल्स, चमड़ा, गारमेंट्स उद्योग की असीम संभावनाएं है। राज्य सरकार एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है, और एथेनॉल परियोजना से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा, कुमारबाग में बियाडा के अधीन 337 एकड़ जमीन है। इसका इस्तेमाल बड़े बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए किया जाएगा। मंत्री महासेठ ने कहा, बिहार सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की रणनीति पर कार्य कर रही है। वे आईटीआई स्थित जदयू पंचायती प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शंभू गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी विभिन्न क्षेत्रों में देगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इफ्तार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, डॉ. एनएन शाही, असलम खां हक्की भी थे।