मुंबई, 10 अप्रैल: एक्जिम बैंक ने घाना को दो परियोजनाओं के लिये 18 करोड़ डालर मूल्य की कर्ज सुविधा दी है।
यहां मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार बैंक ने येन्डी में पुनर्वास और पेय जल प्रणाली के उन्नयन के लिये 3 करोड़ डालर की कर्ज सुविधा दी है। साथ ही पूरे पश्चिम अफ्रीकी देशों में कृषि यंत्रीकरण सेवा केंद्रों को मजबूत करने को लेकर 15 करोड़ डालर की कर्ज सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
इन समझौतों के साथ एक्जिम बैंक अबतक घाना को 38.83 करोड़ डालर मूल्य की कर्ज सुविधा दे चुका है।
बैंक ने घाना को ग्रामीण विद्युतीकरण, कृषि और परिवहन, राष्ट्रपति का नया दफ्तर, गन्ना विकास तथा सिंचाई आदि के लिये कर्ज सुविधा दी है। बैंक अब तक 63 देशों को कुल 24.46 अरब डालर मूल्य की 248 कर्ज सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp