बिजनौर: वेव ग्रुप की चीनी मिल बिजनौर की पेराई क्षमता का विस्तार किया गया है। पेराई क्षमता विस्तार से किसानों को भी काफी लाभ होगा, अब उनको अपनी फसल के लिए जादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दे की, मिल आगामी गन्ना पेराई सत्र में बढोत्तरी के साथ पेराई करेगी। अब तक मिल की चीनी मिल की पेराई क्षमता 3500 टीसीडी थी, जिसको अब बढ़ाया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, क्षमता बढ़ाने के साथ चीनी मिल अपना पुराना गन्ना क्षेत्र भी मांग रही है। बीते पेराई सत्र में चीनी मिल 48.08 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर 24 अप्रैल को बंद हो गई थी। आनेवाले सीजन से मिल द्वारा गन्ना पेराई में बढ़ोतरी हो जाएगी।