बिजनौर: उत्तर प्रदेश पेराई सीजन लगभग खत्म होने की कगार पर है, और मिलों ने अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वे शुरू कर दिया है। इस सीजन में बिजनौर ने फिर एक बार पेराई में रिकार्ड बना दिया है। जिले में गन्ने का रकबा हर साल बढ़ता ही जा रहा है, नतीजन हर साल गन्ना उत्पादन का रिकॉर्ड बन रहा है। जिले ने गन्ना उत्पादन में लगातार तीसरे साल अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिलों ने अब तक साढ़े 11 करोड़ से अधिक गन्ने की पेराई की हैं, और दो चीनी मिलें अब भी गन्ना पेराई कर रही हैं। 2019-20 के पेराई सत्र में पहली बार जिले में 11.42 करोड़ क्विंटल और पिछले साल 11.46 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी। इस साल 31 मई तक 11.52 करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई हुई थी। स्योहारा चीनी मिल और धामपुर चीनी मिल खेतों मे बचे हुए गन्ने की पेराई कर रही है, और यह पेराई दोतीन दिनों तक चलेगी।