नांदेड : नांदेड डिवीजन के कई मिलों के पास पिछले सीजन की गन्ने की राशि अब भी लंबित है। शिवसेना के किसान नेता प्रल्हाद इंगोले ने चेतावनी दी है कि चीनी मिलें बुआई से पहले किसानों को गन्ना भुगतान करेें, वरना वे किसानों के साथ प्रदेशिक चीनी सहसंचालक कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।
इंगोले ने कहा की, गन्ना कटाई के बाद 14 दिनों के भीतर एफआरपी भुगतान अनिवार्य होने के बावजूद कई मिलों ने किसानों को एफआरपी भुगतान नही किया है। बुआई के दिन आ गये है, और किसान वित्तीय संकट में फंसे है। बुआई के दिनों में किसानों के पास पैसा होना बहुत जरूरी है, अन्यथा पैंसो के बिना वो बुआई भी नही कर सकेंगे।
कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है क्यूंकि उनकी बिक्री ठप पडी हुई है। और इसलिए उनके सामने राजस्व की समस्या है जिसके चलते वे गन्ना बकाया भी नहीं चूका पा रहे है।
बुआई से पहले चीनी मिलों को गन्ना भुगतान करने की मांग यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.