हापुड़ : बकाया भुगतान में नाकाम चीनी मिलों को गन्ना विभाग कम क्रय केंद्र आवंटित कर बड़ा झटका दिया है।गन्ना विभाग ने चीनी मिलों को क्रय केंद्र और पेराई के लिए गन्ना आवंटित कर दिया है। जिले की सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिल द्वारा जिले के किसानों का गन्ना भुगतान समय से न किए जाने पर पर इनके नौ तौल क्रय केंद्रों को काट कर दूसरी मिलों को दिए हैं। गन्ना आवंटन में भी बड़े स्तर पर कटौती कर दी गई है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले की चार चीनी मिलों को 598.58 लाख क्विंटल से अधिक गन्ना पेराई के लिए दिया है। सबसे ज्यादा गन्ना साबितगढ़ चीनी मिल को 278.53 लाख क्विंटल मिला है।
बुलंदशहर की वेव शुगर मिल के क्रय केंद्रों में बृजनाथपुर के पांच केंद्र बढ़ाए हैं। हापुड़, अमरोहा और संभल की चीनी मिलों को भी पेराई के लिए गन्ना दिया गया है। साबिगढ़ की त्रिवेणी शुगर मिल में नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। बुलंदशहर की वेव शुगर मिल और अगौता की अनामिका शुगर मिल में सात नवंबर को पेराई शुरू होगी, जबकि सहकारी चीनी मिल अनूपशहर में आठ नवंबर को पेराई का पहिया घूमेगा। डीसीओ ने अनिल कुमार ने बताया कि आठ चीनी मिलों को गन्ना विभाग द्वारा 251 सेंटर आवंटित किए हैं, जिन पर किसानों द्वारा गन्ना डाला जाएगा। चीनी मिलों में शासन की गाइड लाइन के अनुसार पेराई सत्र कराया जाएगा। निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।