उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन ने गति पकड़ ली है और गन्ना विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है की किसानों को इस सीजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। गन्ना विभाग गन्ना कटाई को आसान बनाने के लिए भी किसानों की मदद कर रहा है।
गन्ना विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 146 गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किये गये है।
गन्ने की खेती में लागत कम करने एवं यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रों के साथ ही ट्रैक्टर भी शामिल किये गये है।
समितियों द्वारा न्यूनतम किराये पर यंत्रों की सुविधा की जा रही है प्रदान 25693 हे. क्षेत्रफल में। यंत्रों का सदुपयोग कर गन्ना किसान लाभांवित हो रहा है।
गन्ना विभाग ने फार्म मशीनरी बैंकों से “गन्ना खेती में यंत्रीकरण” की ओर कदम बढ़ाया, और साथ ही यांत्रिक एवं जैविक गन्ने की खेती से विभाग ने हलधर को स्मार्ट बनाया।