सातारा : चीनी मंडी
बलिराजा किसान संघठन ने चीनी आयुक्त से अनुरोध किया है की, एफआरपी बकाया मामलें में चीनी मिलों पर आरसीसी के तहत कार्रवाई की जाए। सातारा जिले में 2019- 2020 का चीनी सीजन खत्म हुआ है। प्रशासन कोरोना वायरस महामारी के संकट को दूर करने के लिए काम कर रहा है।
किसानों का कहना है की उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मिलों से पूरा FRP भुगतान नहीं मिला है। लॉकडाउन के चलते कृषि को छोडकर सभी उद्योग बंद है।
संघठन का कहना है किसानों को खाद, बीज आवश्यकता है, लेकिन मिलों से एफआरपी भुगतान नही होने से वह बीज, खाद खरीद नही पा रहे है।जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए एफआरपी भुगतान में देरी करनेवाली मिलों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.