बकाया गन्ना भुगतान न होने पर किसान संगठन का मिल में धरना

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

कोल्हापुर :चीनी मंडी 

केंद्र सरकार ने चीनी की न्यूनतम बिक्री कीमत 2900 से बढ़ाकर 3100 रूपये प्रति क्विंटल की है, अब तो किसानों का एफआरफ़ी बकाया चुकता करो, इस मांग को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ता बिद्री चीनी मिल के अध्यक्ष के.पी. पाटिल के दफ्तर में धरने पर बैठ गये।

पाटिल ने कार्यकर्ताओं को बताया की, पहले ही हमने २३०० रूपये की एफआरफ़ी की एक किश्त किसानों के बैंक खातों में जमा की है। अब चीनी की न्यूनतम बिक्री कीमत बढने से किसानों का प्रतिटन बकाया ४८० रूपये दो दिन में दिया जायेगा। स्वाभिमानी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पाटिल से एकमुश्त एफआरफ़ी देने की मांग की, उस पर उन्होंने आश्वस्त किया की, मिल अभी आर्थिक नकदी के कमी कारण कठिन दौर से गुजर रही है, जैसे ही चीनी बेचकर पैसे मिलेंगे सबसे पहले किसानों का बकाया चुकाया जायेगा।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here