बलरामपुर : बजाज चीनी मिल द्वारा उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम सहियापुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि, गन्ना फसल के लिए पेंड़ी प्रबंधन करना बहुत ही आवश्यक है। पेंड़ी प्रबंधन अपना कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से पेड़ी प्रबंधन में गन्ना कटते ही तत्काल सिंचाई, खाद व गुड़ाई करने की अपील की।
संजीव कुमार शर्मा ने कहा, कीटों की रोकथाम के लिए 150 मिली. कोराजन को एक एकड़ खेत के लिए 400 लीटर पानी में घोल बनाकर गन्ने की जड़ों के पास मोटे फव्वारे से ड्रेंचिगं करें। जिससे प्रति हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन बढ़ेगा। उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों का अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्राजाति को0-0118,15023 कोलख-14201का दो आंख के टुकड़े कर गन्ना बीज उपचार एवं भूमि उपचार कर ट्रेंच विधि से बुवाई करें। इस मौके पर चीनी मिल अधिकारी योगेश त्रिपाठी, विजय पाण्डेय, अरविंद सिंह, रामायन पाण्डेय, कृषक गनपत