बस्ती, उत्तर प्रदेश: बेलसड़ गांव में गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल बभनान द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान किसानों को रिंग पिट व ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करने की सलाह दी गई। जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बभनान उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, बसंत कालीन गन्ने की बुवाई करने वाले किसान यदि अधिक उपज प्राप्त करना चाहते हैं तो वह रिंग पिट विधि के साथ-साथ ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें। निश्चित तौर पर उन्हें अधिक उपज प्राप्त होगी।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, बभनान चीनी मिल के गन्ना विकास अधिकारी उमेश यादव ने कहा कि चीनी मिल की तरफ से किसानों को गन्ना बीज के साथ कई तरह के यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते हैं। गोष्ठी की अध्यक्षता गौर समिति के डायरेक्टर आज्ञाराम चौधरी ने की। इस मौके पर गन्ना पर्यवेक्षक प्रेमचंद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, दीनदयाल शुक्ल, गंगाराम यादव, झिनकान यादव, कामेश्वर वर्मा, राज नारायण शुक्ल आदि मौजूद रहे।