शाहजहांपुर : अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना (गन्ना) के तहत अनुसूचित जाति उप योजना के अधीन कांट क्षेत्र के गांव कुर्रिया ढोढ़ी में गन्ना शोध परिषद की ओर से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हुआ। इसमें किसानों को खेती में नवीन तकनीक अपनाकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की तकनीक बताई गई।‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रोग्राम लीडर एवं गन्ना शोध के प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव पाठक ने कहा कि, किसानों को गन्ने की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने कहा कि, गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीक को अपनाकर मृदा उर्वरता को बनाए रखते हुए कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें।
जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्र ने गन्ना विकास विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्र ने अपने गन्ना खेती के अनुभव साझा किए और गन्ना खेती मॉडल के बारे में बताया। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रतिनिधि विनीत मिश्र ने आभार जताया। तकनीकी प्रशिक्षण में डॉ. अरविंद कुमार ने गन्ना की किस्मों के बारे में, डॉ. जीएन गुप्ता ने मृदा परीक्षण के बारे में, डॉ. श्रीप्रकाश यादव ने गन्ना उत्पादन की उन्नत शस्य तकनीकी के बारे में जानकारी दी। डॉ. एके तिवारी ने गन्ने की बीमारियों के बारे में बताया। एडीएम प्रशासन ने किसानों को गन्ने की लाल सड़न से बचाव के लिए ट्राइकोडर्मा वितरित किया।