किसानों को पसंद आ रही है गन्ने की खेती

कायमगंज: सर्वे से पता चला है की उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में इस सीजन में गन्ने का रकबा बढ़ा है। बकाया भुगतान में देरी के बावजूद किसान गन्ने को तवज्जो दे रहें है। किसानों का गन्ने पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। कम लागत और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा इन्हें रास आ रहा है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कायमगंज की चीनी मिल क्षेत्र में भी इस साल भी गन्ने का रकबा पांच फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। 12,500 क्विंटल प्रति दिन पेराई क्षमता वाली मिल पुरानी मशीनों के कारण क्षेत्र के पूरे गन्ने की पेराई नहीं कर पाती है। गन्ना विभाग द्वारा किए गये सर्वे के मुताबिक, इस साल किसानों ने 5392.19 हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की बुवाई की है। पिछले वर्ष 5118.85 हेक्टेयर भूमि गन्ने की पैदावार हुई थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले में 273.34 हेक्टेयर (5.34 फीसदी) ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here