अमरोहा : एक तरफ पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुंच चुका है, तो दूसरी तरफ जिले में किसान गन्ने की बसंत कालीन बुवाई की तैयारी में जुटे हैं। मार्च से अप्रैल माह तक बुआई कार्य चलेगा। कुल 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बसन्तकालीन गन्ने की बुआई की जाएगी। गन्ना विभाग किसानों को नई प्रजातियों का बीज मुहैया कराएगा।इसको लेकर कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले में 89 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गन्ने की खेती की जाती है।जिले में संचालित तीन समेत आसपास जिलों की 10 शुगर मिलों को किसान गन्ने की आपूर्ति करते हैं। विशेषज्ञों ने किसानों को 0238 प्रजाति के गन्ने की बुआई न करने का सुझाव दिया है। यह प्रजाति रेड रॉट बीमारी के चपेट में आती है, और इससे उत्पादन में गिरावट हो रही है।डीसीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि, बसंतकालीन बुआई में गन्ना पर्यवेक्षक गांवों में जाकर किसानों को गन्ना प्रजाति सीओ 0238 को लेकर जागरूक करेंगे। इसके विकल्प में अन्य नवीनतम प्रजातियां सीओएस 13235, सीओएलके 14201, सीओ 15023, 0118, 98014 की प्लांटिंग किसान कराएं।गन्ने की सहफसली खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया जा रहा है।