मुजफ्फरनगर: अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मूल्य भुगतान में फिसड्डी साबित हुई भैसाना मिल को आने वाले पेराई सीजन में गन्ना नहीं भेजने का फैसला किसानों ने किया है। मिल के रवैये से किसानों में काफी गुस्सा है, और अब भाकियू ने ऐलान किया कि 15 अगस्त को बुढ़ाना में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर मिल में पंचायत करेंगे। बकाया भुगतान की मांग को लेकर पिछले 65 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने क्षेत्र का गन्ना अन्य चीनी मिलों को आवंटित करने की मांग की है। मिल प्रशासन ने डीसीओ और गन्ना समिति के सचिव की मध्यस्थता से गन्ना भुगतान की सूची दी थी, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान और भाकियू कार्यकर्ता 65 दिन से चीनी मिल भैसाना के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे है। भुगतान करने की नीति से नाराज भाकियू नेताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार बुधवार को धरनास्थल पर किसानों के बीच पहुंचे। भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान और ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार ने एसडीएम को बताया कि, 23 जून को मिल प्रशासन ने भुगतान की सूची लिखित में जिला गन्ना अधिकारी व किसानों को दी थी। किसानों ने गन्ना भुगतान और गन्ने की सप्लाई किसी अन्य मिल को करवाने की व्यवस्था करने की मांग की। इस मौके पर विकास त्यागी, धीर सिंह, इसरार, प्रवीण कुमार, बीर सिंह, राजबीर, किशन दत्त, मौजूद रहे।