शामली : गन्ना भुगतान में विफल शामली मिल को आने वाले पेराई सत्र में गन्ना नहीं भेजने की चेतावनी किसानों ने दी है। आपको बता दे की, किसान यूनियन के नेतृत्व में लिलौन में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शामली मिल प्रबंधन के रवैये पर किसानों ने नाराजगी जताई। उन्होंने गन्ना सचिव को ज्ञापन भेजकर कहा कि शामली शुगर मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल पर किसानों का लगभग गन्ना भुगतान बकाया है। किसानों का दावा है की उन्हें गृहस्थी चलाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए किसानों ने आगामी सत्र में शामली मिल को गन्ना नहीं भेजने का फैसला किया है। उन्होंने खतौली व तितावी शुगर को सेंटर दिलाने की मांग की। इस अवसर पर संजीव लिलौन, रविन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।