बस्ती: बभनान गन्ना समिति के सामान्य निकाय की बैठक में पेराई सत्र 2020-21 में समिति क्षेत्र का गन्ना बभनान चीनी मिल को देने का फैसला लिया गया। साथ इस पर ही चर्चा हुई की गन्ना भुगतान बकाया से किसान काफी निराश है और किसानों का बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान किया जाना चाहिए। बढती महंगाई के मद्देनजर गन्ना दर 450 रुपये प्रति क्विंटल होनी चाहिए। क्षेत्र के माझा मानपुर गांव में एक नया गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग उठाई गई।
जागरण डॉट में प्रकाशित खबर के मुताबिक बभनान चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना आरसी राय ने कहा कि, बभनान चीनी मिल ने अब तक 87 फीसद गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। शेष 13 फीसद बकाये का जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.