मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन खत्म होने की कगार पर है, कई मिलों ने सीजन समापन की घोषणा की गई है। कई मिलों के क्षेत्र में अभी भी खेतों में गन्ना खड़ा है, लेकिन किसानों का कहना है की उन्हें पर्चियां नही मिल रही है। मंसूरपुर चीनी मिल के किसानों की परेशानियों को हल करने के लिए मंसूरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज राठी के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मंसूरपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित से मिला।
किसानों ने कहा कि, खेतों में अभी गन्ना खड़ा हुआ है और इसे मिल में पेराई के लिए ले जाया जाए, और इसलिए किसानों को पर्ची जारी की जाए, ताकि किसान समय पर अपना गन्ना डाल सके। उपाध्यक्ष दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि, क्षेत्र के सभी गन्ने की पेराई होने के बाद ही मिल बंद की जाएगी।
सर्वे कराकर सभी किसानों की पर्चियां भेजी जा रही है। मिल द्वारा 20 मार्च तक पेराई किये गन्ने का भुगतान कर दिया गया है।
आपको बता दे प्रसाशन ने भी मिलों को कहा है की खेत में जब तक गन्ना रहेगा तब तक मिल नहीं बंद होना चाहिए। राजय में चीनी मिलें कोरोना संकट के बावजुद दिन रात गन्ना पेराई में लगी हुई है को नुकसान ना हो।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.