शामली, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान में विफल चीनी मिल के खिलाफ किसान काफी आक्रामक हुए है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली चीनी मिल के बायलर हाउस पर किसानों की महापंचायत आयोजित की गई।
अमरउजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महापंयायत में किसानों ने मिल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोपहर बाद महापंचायत में किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। संजीव शास्त्री और अन्य वक्ताओं ने शत प्रतिशत गन्ना भुगतान की मांग उठाई। किसानों ने कहा की, मिल द्वारा भुगतान में देरी से किसान आर्थिक संकट में फंसे हुए है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग को भुगतान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।