बागपत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन शुरू हो गया है, और किसान अपने क्षेत्र की मिले जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे है। लूंब गांव के किसान रमाला चीनी मिल के जीएम शादाब असलम से मिले तथा मिल को जल्द चालू कराने की मांग की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मनीष चौहान ने बताया कि, लूंब गांव के किसानों को नए बांड में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जीएम ने किसानों से तत्काल कार्रवाई कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। कहा कि अक्टूबर के महीने के अंत तक चीनी मिल को सुचारू रूप से चला दिया जाएगा अगर किसी किसान को कोई समस्या आती है तो वह सीधे उनसे मिल सकता है। इस मौके पर मनीष चौहान, आदित्य, सतवीर, सुनील, मनोज, सुधीर आदि मौजूद रहे।