रुड़की : उत्तराखंड की प्रमुख चीनी मिलों में से एक इकबालपुर चीनी पेराई क्षमता को लेकर किसान काफी परेशान है। मिल में रोजाना लगभग 43 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की जा रही है। किसानों ने इसे बढ़ाकर 50 हजार क्विंटल करने की मांग की है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल गन्ना प्रबंधक सुनील धींगरा ने बताया कि रोजाना 43 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की जा रही है। किसानों की समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। किसान राजपाल सिंह, भोला सिंह, यशवीर सिंह, मुनव्वर हसन, जयवीर आदि का कहना है कि, इस समय किसानों की ओर से खेतों से गन्ना कटाई कर उनमें गेहूं बुवाई का काम किया जा रहा है। उन्होंने मिल प्रबंधन से पेराई क्षमता बढ़ाकर 50 हजार क्विंटल करने की मांग की है।