किसानों ने की गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग

बगहा, बिहार: गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर बिहार के पश्चिमी चंपारण के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। किसानों ने आरोप लगाया की, एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, लेकिन बावजूद इसके गन्ने की कीमत में राज्य सरकार द्वारा कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। जबकि यूरिया समेत सभी खाद व कीटनाशक की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किसानों का कहना है की महंगाई के मार से पहले से ही परेशान है, उपर से बाढ़ व जल जमाव से बर्बाद हुईं फसलों का मुआवजा भी नहीं मिल रहा।

गन्ना किसानों की मांगो को लेकर सोमवार को किसान संघ ने अनुमंडल के समक्ष प्रदर्शन किया। किसानों ने क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे सहित अपने सात सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि, ढ़ती महंगाई के मद्देनजर गन्ना का न्यूनतम मूल्य 450 रुपये प्रति क्विटल होना चाहिए। साथ ही बाढ़ व जलजमाव से क्षतिग्रस्त फसलों के भरपाई को लेकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। इसके आलावा उन्होंने कई और मांगे रखी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here