शामली, उत्तर प्रदेश: जनपद शामली में मिलों द्वारा 2020 -2021 पेराई अब शुरू होने जा रही है, लेकिन कई मिलों ने बकाया भुगतान नहीं चुकाया है। जिसके चलते सोमवार को जिले के सेंकडो किसानों ने सहकारी गन्ना समिति पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने मिलों को भुगतान के लिए 30 अक्टूबर तक की ‘डेडलाइन’ दी है, अगर इस दौरान भुगतान नही किया गया तो धरने पर बैठने की चेतावनी किसानों द्वारा दी गई है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया है की, गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। किसानों का गन्ना भुगतान तत्काल कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, किसानों की आगामी फसल की खाद, दवाई, बीज आ सके इसके लिए भी भुगतान कराना अति आवश्यक है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Lgvm
Lgvm
Ahmadpur kanja