मेरठ : राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर सरकार बनानी होगी। सरकार द्वारा किसानों की मांगों को अनदेखा किया जाता है, जिससे किसानों की हालत दिनोंदिन खस्ता हो रही है। किसानों को 2027 में अपनी सरकार बनानी होगी, तब गन्ने का दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
खनौदा-धंजू चौराहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की हुंकार महापंचायत हुई। इसमें मुख्य अतिथि सरदार वीएम सिंह ने कहा कि, एमएसपी को लेकर आंदोलन चल रहें है। उन्होंने कहा कि, 20 अक्तूबर सन 2000 में उन्होंने एमएसपी को लेकर आंदोलन किया था। उस दौरान रामप्रकाश गुप्ता मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दावा किया की, पहली बार ऐसा आंदोलन हुआ, जिसके छह दिन चलने पर ही मुख्यमंत्री को बदल दिया गया। आंदोलन खत्म करने के लिए आश्वासन दिया गया, लेकिन एमएसपी की मांग पूरी नहीं की गई। तब से अब तक लड़ाई लड़ी जा रही है। इस अवसर पर विधायक अतुल प्रधान, दीपक, गुलबीर, रामवीर, अमरपाल, अपीन, दिनेश, भूपेंद्र, कैलाश, उपेंद्र, मुकुल आदि समेत किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।