जमैका मे किसान गन्‍ना खेती से हो रहे दूर…

होलैंड, सेंट एलिजाबेथ : जमैका के वाणिज्य, कृषि और मत्स्यपालन मंत्री जे.सी. हचिन्सन ने कहा कि, देश में किसान गन्‍ना खेती दूर होकर अन्य फसल ले रहे है और इसकी वजह से वेस्टमोरलैंड में फ्रॉम शुगर फैक्ट्री जल्द ही संकट में आ सकती हैं।

उन्हाने कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन सच्चाइै तो यही है । उन निजी किसानों में से आधे गन्‍ने की फसल अब जानवरों को डाल रहे हैं और फ्रॉम में नकद फसलों से बाहर आ रहे हैं । अब गन्‍ना किसान बीच गाजर, प्याज, आयरिश आलू, मीठे आलू, और स्कॉच बोनेट मिर्च की फसल ले रहे हैं।

हाल के दशकों में जमैका में चीनी उत्पादन में तेजी से गिरावट आई है, हाल ही में पूरी तरह से चीनी फसल में 1965 में 514,825 टन से अब 83,000 टन हो गया। चीनी उद्योग में अभी भी 35,000 जमैका कार्यरत है।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here