गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को किया जागरूक

बलरामपुर : बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने किसानों के बिच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और साथ ही गन्ना उत्पादन बढाने के लिए सलाह दी।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा की, किसानों को गन्ने की सिंचाई व गुड़ाई करते रहना चाहिए। गन्ना फसल में किसी प्रकार का रोग दिखते ही कृषि अधिकारी अथवा गन्ना विकास अधिकारी से संपर्क कर दवाओं का छिड़काव करें।

उन्होंने इस सीजन में गन्ने का अच्छा उत्पादन होने की संभावना जताई है।किसानों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया।प्रबंध निदेशक शर्मा ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।उन्होंने चीनी मिल में समीक्षा बैठक की कर गन्ना सर्वे और आगामी पराई सत्र की तैयारी पर चर्चा की।इस अवसर पर यूनिट हेड राकेश यादव, केन हेड संजीव शर्मा, कोमल सिंह, अमोद कुमार बिश्नोई, एनके शुक्ला, बृजेश चंद्र मंडल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here