बिलाई चीनी मिल क्षेत्र के 13 गांव के किसानों ने अपने गन्ना क्रय केंद्र अन्य मिल को आवंटन करने की मांग की

जनपद के करीब 13 गांव के किसानों ने 24 मई को डीसीओ से मिल कर बिलाई चीनी मिल को गन्ना न देने का प्रस्ताव रखा। आंदोलित किसानों ने कहा कि वे बिलाई चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने क्रय केंद्र को बदलने की बात रखी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसानो ने जिला गन्ना अधिकारी से मुलाकात कर उनको अपना प्रस्ताव सौंपा है। अधिकारी से बात करते हुए उन्होंने कहा है की यह मिल कभी गन्ना मूल्य भुगतान सही समय पर नहीं करती है जिसके कारण किसानों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस बात पर ग्राम हासमपुर, मीरपुर सिकरी, बतरौला, नवादा तुला सी, जुड्डी, मंडावली, बड़कला, नवादा सीकेडा, सीकेडा,भगेन ए व बी, मिर्जापुर महेश ए व बी गन्ना केंद्रों के किसानो ने भी हामी भरते हुए प्रस्ताव डीसीओ को सौंपा है। प्रस्ताव में किसानो ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए साफ़ कहा है की भुगतान नहीं तो गन्ना भी नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here