बिजनौर : जिले के दो किसान समेत प्रदेश से 17 किसानों का प्रतिनिधिमंडल 25 मार्च को पुणे जिले के बारामती में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र गए थे। इन किसानों ने छह दिवसीय प्रशिक्षण में गन्ने की अधिक पैदावार के तरीकों का अध्ययन किया।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रगतिशील किसान अमित आर्य ने कहा, प्रदेश का 17 सदस्यीय दल लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान डालीबाग लखनऊ से पुणे गया था। विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार के नेतृत्व में 22 मार्च को लखनऊ पहुंचे थे। जहां 25 मार्च से छह दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था।
वहां हुए प्रशिक्षण में वैज्ञानिक डॉ. संतोष ने किसानों को गन्ना प्रजातियों के विकास एवं उनकी पहचान सिखाई। डॉ. आर.एस. गायकवाड़ ने गन्ना बीज उत्पादन के तीन स्तरीय कार्यक्रम को समझाया। डॉ. एस.जी दलवी, एस.डी. पाटिल ने भी किसानों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, पुणे के अनुसंधान केंद्र से प्राप्त प्रशिक्षण में ली जानकारी जिले के किसानों के साथ साझा करेंगे। जिसके चलते किसान अच्छे बीज व कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।