वाल्टरगंज, बस्ती चीनी मिल के किसानों का होगा बकाया भुगतान

बस्ती : डीएम प्रियंका निरंजन की पहल के चलते वाल्टरगंज, बस्ती चीनी मिल द्वारा बकाया भुगतान का इंतजार कर रहे हजारों किसानों को राहत मिली है। डीएम प्रियंका निरंजन ने दोनों चीनी मिलों की चल-अचल संपत्तियों की सूची तैयार करने के साथ साथ किसानों के बकाया भुगतान की समय सीमा को भी निर्धारित करने के निर्देश दिए है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मिलों पर बकाया को लेकर चर्चा के बाद डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि, किसानों के बकाया भुगतान को लेकर शासन गंभीर है। किसानों को तय की गई समय सीमा पर भुगतान होगा। मिलों के चल अचल संपत्तियों की सूची तैयार करते समय किसानों के भुगतान की समयबद्धता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश उन्होंने दिए। इस बैठक में एसडीएम सदर विनोद कुमार पांडेय, जीके झा, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, ओम पाल सिंह, नीरज श्रीवास्तव, एसएन शुक्ला, प्रदीप कुमार, उमेश वर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here