बिजनौर: बकाया भुगतान की मांग को लेकर बिलाई चीनी मिल के खिलाफ किसानों ने आंदोलन शुरू किया है, और मिल के मुख्य द्वार पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पांचवें दिन मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान बकाया भुगतान, क्रय केन्द्र परिवर्तन की अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को आयोजित होनेवाली महापंचायत के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया और बिलाई शुगर मिल को गन्ना नहीं देने का आह्वान किया। इस दौरान विनोद उर्फ बिट्टू, योगेंद्र सिंह,ऋषि पाल सिंह, जगत सिंह ,पीतम सिंह आदि मौजूद थे।