बरेली : कई दिनों से गन्ना नहीं उठाया जा रहा है। इसके चलते तौल भी बंद है। बुधवार को किसानों ने केंद्र पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप किया की, मिल के इस रवैये से आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के परसपुर बी क्रय केंद्र पर पहुंचे सैकड़ों किसानों कहा कि, मुख्य गन्ना अधिकारी की अनदेखी के चलते सेंटरों का हाल खराब हो गया है।गन्ना तुलवाने के लिए आने वाले किसानों की गाड़ियों में लदा गन्ना भी सूखने लगा है। सेंटर इंचार्ज हरविंदर सिंह ने गुस्साए किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन न मानने पर अधिकारियों को जानकारी दी।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस दौरान अर्जुन लाल कश्यप, ओमप्रकाश, राजेंद्र, परमेश्वर, गजेंद्र, वीरेंद्र, जसप्रीत, गुरप्रीत, गज्जन, दर्शन, रामदास, सोनपाल, रोशनलाल समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान सहकारी चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी उदयभान ने बताया कि मिल में तकनीकी खराबी के चलते बार-बार ब्रेकडाउन हो रहा है। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गईं हैं। वाहन खाली न होने की वजह से गन्ना उठान नहीं हो सका है। जल्द ही सब ठीक कर लिया जाएगा।