नई प्रजाति के गन्ने की तरफ बढ़ा किसानों का रुझान

देवरिया, उत्तर प्रदेश: जिले में गन्ना किसानों ने सीओ 238, सीओ 118, सीओ 8272, 98134, 1523 इन नई प्रजाति के गन्ने की खेती की तरफ रुख किया है। इसमें कम लागत और बेहतर उत्पादन के कारण किसानों के लाभ में बढ़ोतरी हुई है। गन्ना बोने के आलावा किसान अन्य फसल भी लगा रहे है, जिससे उन्हें मुनाफा भी हो रहा है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना बोने वाले किसानों में बैतालपुर क्षेत्र के अवधेश मणि त्रिपाठी, प्रातपपुर के पारस नाथ कुशवाहा, जगरनाथ कुशवाहा, गौरीबाजार के हीरालाल यादव समेत दर्जनों किसानों ने नई प्रजाति का गन्ना बोया है। आर्थिक लाभ बढ़ने से नई प्रजाति के गन्ने की फसलों की तरफ किसानों की रुझान बढ़ी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here