किसानों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गन्ने की खेती करने की अपील की गयी

अहमदनगर: मिल के अध्यक्ष बाबा ओहोल ने कहा की, दिवंगत नेता भाऊसाहेब थोरात की आदर्श प्रणाली और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात के नेतृत्व में संगमनेर चीनी मिल विकास के राह पर आगे बढ रही है। उन्होंने किसानों को क्षेत्र में गन्ने की ज्यादा से ज्यादा खेती करने की अपील की। चीनी मिल के 2020-2021 पेराई सत्र के बॉयलर प्रदिपन समारोह में ओहोल बोल रहे थे। उन्होंने कहा, चीनी मिल के कारण संगमनेर तालुका सभी क्षेत्रोें मे सबसे आगे है। किसानो का हित ही मिल की सबसे बडी प्राथमिकता है।

कार्यकारी निदेशक जगन्‍नाथ घुगरकर ने कहा की, डिस्टलरी का आधुनिकीककरण किया गया है, और आनेवाले पेराई सीजन के लिए मिल पूरी तरह से तैयार है।इस मौके पर मिल के उपाध्यक्ष संतोष हसे, बाजीराव खेमणार, इंद्रजीत थोरात, शिवाजीराव थोरात, सुरेश थोरात, लक्ष्मण कुटे, शंकरराव खेमणार, मीरा शेटे, नवनाथ अरगडे आदी मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here