बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल समूह की प्रमुख अवंतिका सरावगी ने जनकपुर गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा की, गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए गन्ने की अच्छी प्रजाति 14201, 0118 व 15023 की बुवाई करें। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा की चीनी मिल तुलसीपुर क्षेत्र में गन्ना पैदावार कम है, जिससे मिल को नुकसान हो रहा है। अगर बलरामपुर चीनी मिल की 10 इकाइयां न होतीं तो यह मिल चलाना मुश्किल हो जाता।
उन्होंने इस अवर पर गांव की महिला किसानों को सम्मानित किया। इस बैठक के दौरान किसान आनंद कुमार सिंह अन्नू, मनराज सिंह, अकील अहमद खान व संजय सिंह ने सिंचाई साधन व मवेशियों के आतंक को लेकर अपनी समस्याएं बताई। अवंतिका सरावगी ने कहा कि समस्याओं जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने चीनी मिल की ओर से किसानों को छूट पर दी जा रही विभिन्न मशीनों का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर चीनी मिल तुलसीपुर के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार, सीओईसी हेड ग्रुप राजू गुप्त, सहायक गन्ना महाप्रबंधक विपिन कुमार व प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह मौजूद रहे।