किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सीडीओ को सौंपा

लखीमपुर : बजाज ग्रुप खंभारखेड़ा, गोला, पालिया स्थित चीनी मिलों ने पिछले सत्र का अबत तक शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों का पांच सूत्रीय ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित की अगुवाई में पदाधिकारियों ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा, भुगतान में देरी से किसान आर्थिक मुसीबत में है, और जल्द से जल्द बकाया भुगतान किया जाना चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से पेराई सीजन शुरू होने से पहले शत प्रतिशत भुगतान, गन्ने का प्रति क्विंटल मूल्य 500 रुपये कराने, मृतक किसान छोटेलाल के परिजनों को उचित मुआवजा और बजाज ग्रुप क्षेत्र के किसानों को कर्ज मुक्त करने, आवारा एवं जंगली पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।मांगे पूरी न होने पर किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।इस मौके पर अजीत सिंह, दुलीचंद वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, ब्रज बिहारी शुक्ला, संजय सिंह, भगवत गिरि आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here