यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
सतना, 23 अप्रैल (UNI) मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक गांवों के खेतों में लगी आग के कारण करीब 25 किसानों के खलिहानों में रखी आैर खेतों में खडी गेंहू और चने की फसल जल कर नष्ट हो गई।
पुलिस के अनुसार इस अग्निकांड में दो किसानाें के झोंपड़े भी जल गये। लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि आग से 25 से 30 लाख रपये मूल्य की फसल जल कर कर राख हो गई।आग के कारणा पता नहीं चला है।