बिजनौर : भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गौतम सिंह ने कहा कि, गन्ने में लगनेवाले लाल सड़न रोग से इस वर्ष किसानों का भारी आर्थिक हानि हुई।साथ ही सरकार ने किसानों की मांग को नजरअंदाज कर गन्ने का उचित भाव नहीं बढ़ाया। उन्होंने किसानों से गन्ना बुवाई के लिए दूसरे रोग रहित गन्ने का विकल्प तलाश करने की अपील की।
भकियू चढूनी के कैम्प कार्यालय पर प्रेस हुई कांफ्रेंस में डॉ. गौतम सिंह ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने में रेड रॉट आदि बीमारी से किसानों को भारी हानि हुई तथा गन्ने की पैदावार घट गयी। सरकार ने भी तीन वर्ष में केवल बीस रुपये बढ़कर किसानों को उचित सहयोग नही दिया। उन्होंने आगामी वसंतकालीन गन्ना बुआई के प्रति किसानों को सचेत करते हुए कहा कि इस बिमारी से मानव के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव आ सकते है।उन्होंने किसानो से जैविक खेती करने की सलाह दी।