सीतापुर: किसान सहकारी चीनी मिल पूरी क्षमता से पेराई नहीं कर पा रही है, जिससे किसानों का कहना है की उन्हें गन्ने की तौल कराने के लिए चार से पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। गोंडा देवरिया अ और ब क्रय केंद्र पर दर्जनों गन्ने से लदी ट्राॅलियां खड़ी हैं।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान बलकार सिंह ने बताया कि, गन्ना लेकर तीन दिनों से खड़े हैं, और गन्ना सूख रहा है। किसान रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि, वह पांच दिनों से तौल के इंतजार में खड़े है।
मुख्य गन्ना अधिकारी भीम सिंह कुशवाहा ने कहा की, मिल को प्रतिदिन 27,500 क्विंटल गन्ने की पेराई करनी चाहिए, इसी को औसत बनाकर पर्चियां जारी की गई थीं। वर्तमान में किसी दिन 11 हजार तो किसी दिन 16 हजार क्विंटल ही पेराई हो रही है। इसलिए तौल प्रभावित हो रही है। दो से तीन दिनों में सारी व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।गन्ना किसान मिल पूरी क्षमता से चलने की मांग कर रहे है, ताकि पेराई समय पर हो सके।