बागपत, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान में देरी को लेकर गन्ना किसानों के संयम का बाँध टूट गया है। किसानों ने भुगतान की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मुद्दे को लेकर बामनौली गांव में किसानों की बैठक हुई। इस बैठक में किसानों ने मिलों द्वारा शीघ्र बकाया भुगतान न कराया गया तो सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मलकपुर, भैसाना, किनौनी मिलों ने अभी तक शत प्रतिशत भुगतान नही किया है। जबकि अन्य मिलों द्वारा सभी भुगतान किया गया है। भुगतान न होने से किसानों को काफी आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया की, मिलें भुगतान को लेकर वादाखिलाफी कर रही है। किसानों ने मिलों को दस दिन की डेडलाइन दी है, अगर दस दिनों में भुगतान नही हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में योगेंद्र सिंह, सुरेश, प्रमोद, सुभाष तोमर, नरेश तोमर, अरविंद आदि मौजूद रहे।